10 famous sher of Rasa Chughtai

Rasa chughtai

Rasa Chughtai was a famous Pakistani Urdu poet known for ‘Zanjeer-e-hamsaigi’ and ‘tere aane ka intezaar raha’. Here are 10 famous Sher(couplets) of him.

तुझ से मिलने को बे-क़रार था दिल

तुझ से मिल कर भी बे-क़रार रहा

इस घर की सारी दीवारें शीशे की हैं

लेकिन इस घर का मालिक ख़ुद इक पत्थर है

बहुत दिनों से कोई हादसा नहीं गुज़रा

कहीं ज़माने को हम याद फिर न आ जाएँ

आरिज़ों को तिरे कँवल कहना

इतना आसाँ नहीं ग़ज़ल कहना

हाल-ए-दिल पूछते हो क्या तुम ने

होते देखा है दिल उदास कहीं

उठ रहा है धुआँ मिरे घर में

आग दीवार से उधर की है

हुईं आँखें अजब बेहाल अब के

ये बारिश कर गई कंगाल अब के

सर उठाया तो सर रहेगा क्या

ख़ौफ़ ये उम्र-भर रहेगा क्या

हिज्र की शब गुज़र ही जाएगी

ये उदासी तो उम्र भर की है

मुझे वो शख़्स ज़िंदा कर गया है

जिसे ख़ुद अपना अंदाज़ा नहीं है