बहका-बहका मन, तन्हा दिल, उदास तन,ज़िन्दगी का इक पहलू ये भी है, कहते हैं बहुत से पहलू हैं इस ज़िन्दगी के,  देखो तो हज़ारों चेहरे हैं...

परिंदे

परिंदे उड़ा नहीं करते आज-कल,

यूँ ही घोंसलों में मुन्तज़िर बैठे रहते हैं,

तकते रहते हैं इक राह,

कि कब,कोई, आये जिसके सहारे से ज़िन्दगी शुरू हो,

कोई आये और उड़ना सिखाये,मुँह में निवाला दे,

ज़रा सा कुछ हो तो अमां में ले-ले,

कुछ देर तलाक मैंने,

एक टक यूँ ही देखा उनको,

और फिर अचानक बिखरके रोया।