पग पग संग संग चलना होगा
देश के विकास को,
एक नए उल्लास को,
आज हमें गढ़ना होगा,
पग पग संग संग चलना होगा,
जात- पात की दीवार तोड़कर,
सारे समाज को साथ जोड़कर,
कुछ तो कर गुज़रना होगा,
देश को बदलना होगा,
पग पग संग संग चलना होगा,
सबको सत्य बताना होगा,
असली इतिहास पढ़ाना होगा,
हवाओं का रुख बदलना होगा,
पग पग संग संग चलना होगा,
हम गलतियां करेंगे, सुधारेंगे,
कुछ बनाएंगे, कुछ बिगाड़ेंगे,
अब तो गिरकर संभलना होगा,
पग पग संग संग चलना होगा,
सुरज की तरह चमकेंगे,
हम मेघों जैसे गरजेंगे,
एकता की प्रचंङ ज्वाला में,
तपना होगा, जलना होगा,
पग पग संग संग चलना होगा,
प्रलय आए तो नहीं ङरना है,
हंसकर जीवन दान करना है,
मरने की अब ठान ली,
कुछ करने की अब ठान ली,
कोई भय नहीं अब क्या होगा,
जीना होगा या मरना होगा,
पग पग संग संग चलना होगा.