निर्झर

शत-शत बाधा-बंधन तोड़,
निकल चला मैं पत्थर फोड़।
प्लावित कर पृथ्वी के पर्त्त,
समतल कर बहु गह्वर गर्त्त,
दिखला कर आवर्त्त-विवर्त्त,
आता हूँ आलोड़ विलोड़,
निकल चला मैं पत्थर फोड़।

स्वार्थ

स्वार्थ वह उग्र भाव है जो दुर्बल से दुर्बल व्यक्ति को भी बलवान बना देता है। इस भाव के कारण व्यक्ति में वह सबकुछ करने का बल…