थकन
मुझको याद है, ये सौंधी-सौंधी ख़ुश्बू, दरख़्तों की ये छाँव, ये बारिश के पछाटे, ये झूमती गाती फ़सलें, ये टूटे…
मुझको याद है, ये सौंधी-सौंधी ख़ुश्बू, दरख़्तों की ये छाँव, ये बारिश के पछाटे, ये झूमती गाती फ़सलें, ये टूटे…
हर दम के साथ लबों से इक आह निकलती है,
आँखें नम कैसे हैं, सासें क्यों जलती हैं।
करता हूँ मैं तलाश ज़र्रा-ज़र्रा अपना,
रोज़ नई कोई ख़ामी मुझमें निकलती है।
कहता है फाज़िल मय को चीज़ बुरी या रब,
जाने कैसे शामें उसकी गुज़रा करती हैं।
क़ायल नहीं ख़ुदा के फैसलों का मैं भी पर,
हूँ जानता मैं भी दुनिया कैसे चलती है।
ना छेड़ ‘क़लम’ मेरी साज़-ए-हस्ती को यूँ,
जाँ फिर कहाँ संभले जो एक बार बिखरती है।