ग़ज़ल- पीता नहीं मगर मुझे आदत अजीब है
पीता नहीं मगर मुझे आदत अजीब है,
कहता हूँ मैं जहाँ से मुहब्बत अजीब है।
जो रोग दिल को है लगा उसकी कहूँ मैं क्या,
मैं क्या कहूँ ये दिल भी न हज़रत अजीब है।
पीता नहीं मगर मुझे आदत अजीब है,
कहता हूँ मैं जहाँ से मुहब्बत अजीब है।
जो रोग दिल को है लगा उसकी कहूँ मैं क्या,
मैं क्या कहूँ ये दिल भी न हज़रत अजीब है।
परिंदे उड़ा नहीं करते आज-कल, यूँ ही घोंसलों में मुन्तज़िर बैठे रहते हैं, तकते रहते हैं इक राह, कि कब, कोई, आये जिसके सहारे से ज़िन्दगी शुरू हो..
एसी कहाँ किस्मत कि नसीबों में शिफा हो,
राहत जो नहीं रोग से गर फिर तो कज़ा हो।
मैं जानता हूँ ये जो शब-ए-ग़म की कसक है,
है चाह तुझे भी ज़रा ये दर्द पता हो।